Wednesday, May 14, 2014


भावना की जोत को जगा के देख लो जगा के देख लो
आयेंगे साँई बुलाके देख लो 2
सौ बार चाहे आज़माके देखलो
आएंगे साँई बुलाके देख लो

श्रद्धा से सर को झुकाके देखिये
सारे दुःख बाबा को सुनाके देखिये
एक बार 2 आँसू बहाके देख लो बहाके देख लो
आएंगे साँई……………

करोगे सवाल तो जवाब मिलेगा
यहां पाप पुन्य का हिसाब मिलेगा
कर्मों का हिसाब लगाके देख लो लगाके देख लो
आएंगे साँई……………

साँई से अब नहीं दूर रहेंगे
हम भी आज बाबा को बुलाके रहेंगे
मन से साँई को पुकार देख लो पुकार देख लो
आएंगे साँई ………………

चरणों में ज़िन्दगी गुज़ार देखिये
बोझ सारा दिल का उतार फेंकिये
भार अपना बाबा को सौंप देख लो सौंप देख लो
आएंगे साँई बुलाके देख लो

No comments:

Post a Comment